कोलकाता। पश्चिम बंगाल जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी बढ़ता जा रहा है। मामला हिंसा और हत्या तक पहुंच गया है। इस खूनी रंजिश के शिकार स्थानीय विधायक तक हो चुके हैं। आज भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है।
कूचबिहार में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भी भांजी। आपको बता दें कि बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाती रही है।